जशपुर: जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में सुनियोजित ठगी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर नगर सैनिक, पैरालिगल वालेंटियर और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। इनसे ठगी की रकम 3.5 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी मोहम्मद हमीद अंसारी ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मोहम्मद अंसार अंसारी ने उसे 5 लाख रुपये एक स्कीम में लगाने पर एक सप्ताह के भीतर 8 लाख रुपये दिलाने का झांसा दिया। प्रार्थी ने अपने परिचितों से उधार लेकर कुल 5 लाख रुपये जुटाए और मोहम्मद अंसार अंसारी के साथ दुर्गापारा तक पहुंचा। वहां आरोपी के सहयोगी ने मोटरसाइकिल पर आरोपी को बैठाकर जशपुर की ओर चलने का इशारा किया। प्रार्थी जब किराए की गाड़ी से उनका पीछा कर रहा था, तो कुछ दूर जाने के बाद आरोपी गायब हो गए।बाद में मोहम्मद अंसार ने प्रार्थी को फोन कर दावा किया कि अटल चौक के पास लूट हो गई है। पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरी घटना ठगी का हिस्सा थी।


जशपुर के पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी नारायणपुर और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि यह ठगी एक संगठित योजना के तहत की गई थी, जिसमें नगर सैनिक अभ्यांजित कुजूर और पैरालिगल वालेंटियर बसंत यादव भी शामिल थे। आरोपियों के पास से 3.5 लाख रुपये नकद और मोटरसाइकिल (नंबर: CG 14 M 6946) जब्त की गई। एक आरोपी फरार है, जो 1.5 लाख रुपये लेकर भाग गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!