अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने त्योहारों के दौरान जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 तक सघन अभियान चलाकर जिले में 16 जुआ प्रकरण दर्ज किए हैं। इस विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 66 आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 1,96,115 रुपये जब्त किए गए। इस कार्यवाही का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल  ने किया, जिनके निर्देश पर जिले भर में विशेष सतर्कता बरतते हुए व्यापक छापेमारी की गई।

1. कोतवाली थाना – मिशन चौक, केदारपुर, रनपुर खुर्द और बुधियाचुआ में चार अलग-अलग प्रकरणों में कुल 34 आरोपी पकड़े गए और उनके पास से 42,200 रुपये नकद बरामद हुए।
  
2. रघुनाथपुर चौकी- गंगापुर पंचायत भवन और लमगांव क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में 16 आरोपी पकड़े गए, जिनके पास से 26,000 रुपये जब्त किए गए।

3. सीतापुर थाना – गुतुरमा और केसला में दो स्थानों पर कार्यवाही के दौरान 5 आरोपियों से कुल 1,935 रुपये जब्त किए गए।

4. मणीपुर थाना- हर्राटिकरा में दो अलग-अलग प्रकरणों में 7 आरोपियों से 3,350 रुपये नकद बरामद किए गए।

5. गांधीनगर थाना – घंघरी नवापारा में की गई छापेमारी में 3 आरोपी पकड़े गए, जिनके पास से 1,300 रुपये नकद बरामद किए गए।

6. लखनपुर थाना – लटोरी और यादवपारा में दो प्रकरणों में 10 आरोपियों से कुल 21,600 रुपये नकद बरामद हुए।

7. दरिमा थाना – सलका में छापेमारी के दौरान 4 आरोपियों से 790 रुपये नकद बरामद हुए।

सरगुजा पुलिस द्वारा त्योहारों पर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस अभियान को तेजी से अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने त्योहारों के दौरान जुआ पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सघन चेकिंग अभियान और कड़ी निगरानी के निर्देश दिए थे। इसके तहत विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में सक्रियता से छापेमारी कर आरोपियों की धरपकड़ की गई और उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही पूरी की गई।

सरगुजा पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से जिले में जुआरियों के बीच हड़कंप मच गया है, जिससे कानून व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिली है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!