बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल्हाड़ी से महिला की हत्या करने वाले आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 2 नवंबर 2024 का है, जब इदरीपाठ निवासी बुतरू नगेसिया ने पुलिस में अपनी मां की हत्या की शिकायत दर्ज कराई।
बुतरू नगेसिया वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक कमरे में सोया हुआ था, जबकि उसकी 55 वर्षीय मां फुलची नगेसिया और बेटी संगीता दूसरे कमरे में सो रही थीं। सुबह उसकी पत्नी जब मां के कमरे में गई तो उसने देखा कि फुलची नगेसिया का गला कटा हुआ था और वह खून से लथपथ मृत पड़ी थीं। जिसके रिपोर्ट पर सामरीपाठ पुलिस ने मर्ग क्रमांक 45/2024 और अपराध क्रमांक 48/2024 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देश पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की योजना बनाई गई। जांच के दौरान गवाहों ने बताया कि आरोपी बजरू नगेसिया (27) को मृतिका पर टोनही (डायन) होने का शक था। इस शक के कारण उसने पूर्व में मृतिका को जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी का दूध सूख जाने के बाद उसने मृतिका पर टोनही होने का संदेह करना शुरू कर दिया था। दीपावली की रात जब सभी गहरी नींद में थे, तब बजरू नगेसिया ने मौके का फायदा उठाकर सोती हुई मृतिका पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी को धोकर वापस मृतिका के घर में रख दिया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।