..

बलरामपुर।बलरामपुर कोतवाली थाने में स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद थाने में जमकर बवाल हुआ था वहीं घटना के दूसरे एवं तीसरे दिन भी बलरामपुर में तनाव की स्थिति शव के दाह संस्कार तक बनी रही। छत्तीसगढ़ शासन की कृषि मंत्री रामविचार नेताम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। रीना गिरी 29 सितंबर को घर से निकली थी वही 30 सितंबर को गढ़वा सदर थाना अंतर्गत कोयल नदी बेलचंपा में पुल के नीचे एक महिला की लाश मिला है। जिसका हाथ बंधा हुआ था एवं लाल रंग की गाउन पहनी हुई है। मृत महिला रीना गिरी बताइ जा रही है। परंतु इसकी पुष्टि न झारखंड पुलिस की ओर से हो सकती है न छत्तीसगढ़ पुलिस से हो सकी है। महिला का हुलिया एवं चेहरा बिल्कुल रीना गिरी से मिलता हुआ है पुलिस के द्वारा जो गुमशुदा का इश्तिहार जारी किया गया था उसमें भी लाल रंग की गाउन में होना महिला को बताया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम संतोषी नगर रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी गुरुचंद मंडल की पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर को घर से गायब हुई थी इस दौरन  घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं थे। ससुर जवाहर नगर सब्जी बेचने गए थे वहीं पति अपने ड्यूटी में था। शाम को जब ससुर एवं पति घर पहुंचे तो रीना के गायब होने के बाद उसे ढूंढेंने का काफी प्रयास किया एवं रात में 11 बजे करीब कोतवाली थाना पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी इसके बाद से ही पुलिस के द्वारा गुरुचंद्र मंडल एवं उसके शांति राम मंडल व समधि से पूछताछ के लिए थाना बुलाया जाता रहा। इस बीच संदिग्ध परिस्थिति में गुरुचंद्र मंडल का शव फांसी से लटकता मिला। मृतक गुरुचंद मंडल के स्वजनों ने इसे हत्या कर देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी वहीं कांग्रेस भी मामले को लेकर आक्रामक थी एवं उसने भी से हत्या करार देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी मामले को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। झारखंड में महिला का शव नदी में मिलने के बाद अब तक न छत्तीसगढ़ पुलिस एवं न झारखंड पुलिस के द्वारा मृत महिला की पहचान उजागर की जा सकी है।

इस संबंध में गढ़वा सदर थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में आज कुछ नहीं बोल पाऊंगा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण व्यस्त हूं। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।

आखरी बार पति से बातचीत में किसी के द्वारा जबरदस्ती बिठाने के बाद कही थी

रीना ने अंतिम बार अपने पति से बातचीत के दौरान कहा था कि मेरा चिंता मत करिएगा आपको छोड़कर बहुत दूर जा रही कुछ सेकेंड के ऑडियो में वह अंतिम में बोलती है कि मेरे को उठाकर ले जा रहे हैं जी इसके बाद फोन कट हो जाता है।

बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने कहा गढ़वा पुलिस इसकी शिनाख्त कर रही है उसके बाद हमें बताएगी इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ये लाश रीना गिरी की है या किसी और की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!