कोरिया: एक प्रेम कहानी का अंत आत्महत्या पर हुआ, जिसमें युवती अपने प्रेमी के धोखे में फंसकर जान गंवा बैठी। कोरिया जिले की पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत 12 जून 2024 को हुई, जब बैकुंठपुर थाना में रूबी राठिया नामक महिला ने सूचना दी कि वर्षा कुल्हरिया नामक युवती ने ग्राम हर्रापारा स्थित सत्यनारायण साहू के किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 63/2024 के तहत धारा 174 सीआरपीसी में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें डॉक्टर ने आत्महत्या की पुष्टि की।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि वर्षा का भूपेंद्र कुमार राजवाडे (पिता स्व. परमानंद राजवाडे, उम्र 25 वर्ष) के साथ पिछले 4-5 वर्षों से प्रेम संबंध था। 9 जून 2024 को वर्षा अपनी मां को सहेली के पास जाने का कहकर घर से निकली और अगले दिन अपने प्रेमी के साथ चली गई। भूपेंद्र ने वर्षा को अपने दोस्त की महिला मित्र के किराये के मकान में हर्रापारा में ठहराया। लेकिन इसके बाद, जब वर्षा ने शादी का दबाव डाला, तो भूपेंद्र ने शादी से इनकार कर दिया और कथित रूप से उसे मर जाने के लिए उकसाया। इस दर्दनाक धोखे से आहत होकर वर्षा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक कोरिया ने तत्काल कार्यवाही का निर्देश देते हुए आरोपी भूपेंद्र राजवाडे के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 2 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।