अम्बिकापुर: सूर्यषष्ठी (छठ पूजा) पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने  हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर का सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर  फागेश सिन्हा, अनुभाग क्षेत्र सीतापुर का सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर  रवि राही, अनुभाग क्षेत्र उदयपुर का सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर  बनसिंह नेताम, अनुभाग क्षेत्र धौरपुर ( लुण्ड्रा) का सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी धौरपुर  नीरज कौशिक को दिया गया है। इसी प्रकार स्थानीय शंकर घाट अम्बिकापुर हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर  उमेश्वर सिंह बाज को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अम्बिकापुर अवस्थित समस्त पूजा स्थल एवं तालाब हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर  जयेश कंवर, थाना गांधीनगर क्षेत्र अम्बिकापुर अवस्थित समस्त पूजा स्थल एवं तालाब हेतु अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी चित्रलेखा के. चन्द्रवंशी, मणीपुर थाना अम्बिकापुर अवस्थित समस्त पूजा स्थल एवं तालाब हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर निखिल श्रीवास्तव, तहसील दरिमा क्षेत्र श्याम घुनघुट्टा डैम हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी दरिमा  अमन चतुर्वेदी तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी दरिमा  अजय कुमार गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!