{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक गंभीर अपराध का खुलासा करते हुए भागलपुर निवासी दिनेश यादव (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पशु क्रूरता, अमर्यादित व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी विशाल नायक (उम्र 22 वर्ष), निवासी गढ़ाटोली, ने सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अक्टूबर 2024 को रात 8:30 बजे, जब वह अपने दोस्तों शिव प्रकाश तिवारी और शंकर ताम्रकार के साथ सब्जी मंडी की ओर जा रहा था, तभी कीर्तन भवन के सामने भागलपुर निवासी दिनेश यादव ने गुस्से में एक बछड़े के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।  प्रार्थी और उसके दोस्तों ने दिनेश को रोकने की कोशिश की तो उसने अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट पर जशपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2) और पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धारा 11(1)(क) के तहत मामला दर्ज किया।पुलिस ने आरोपी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ धारा 170/126 और 135 बी.एन.एस.एस. के तहत भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, ताकि सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!