Ban on Social Media: फेसबुक, इंस्टाग्राम, X इस्तेमाल करने के लिए नया और सख्त कानून आने वाला है। 16 साल के कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की सरकार इसको लेकर गंभीर है और पूरी दुनिया के लिए नई मिसाल पेश की है। बच्चों में सोशल मीडिया की लत और होने वाले गंभीर परिणाम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दुनिया के लिए मिसाल

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) ने बताया कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लेकर आएगी। यह फैसला वर्ल्ड लीडिंग होगा यानी पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल होगा। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को खराब कर रहा है और यह मेरे लिए फैसला लेने का समय है।

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला यह कानून इस साल संसद में पेश किया जाएगा। कानून लागू होने में 12 महीने यानी 1 साल का समय लगेगा। यह नया कानून बेहद कड़ा होने वाला है, जिसमें पैरेंटल कन्सेंट जैसी कोई चीज शामिल नहीं किया जाएगा। पीएम एंथनी ने कहा कि सोशल मीडिया के एक्सेस को रोकने के लिए उनकी सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस नियम का असर पैरेंट्स और युवाओं पर नहीं पड़ने वाला है।

सोशल मीडिया पर पूरी तरह बैन

ऑस्ट्रेलिया के कम्युनिकेशन मिनिस्टर मिशेल रॉलैंड ने कहा कि इसमें मेटा के प्लेटफॉर्म्स- Instagram और Facebook शामिल होंगे। इसके अलावा TikTok और X को भी इसमें रखा जाएगा। यही नहीं, अल्फाबेट के गूगल और यूट्यूब को भी इसमें रखने के लिए प्रावधान लाया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले पर फिलहाल किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।

पिछले साल फ्रांस ने 15 साल से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, इसमें पैरेंटल कन्सेंट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने की आजादी है। इसके अलावा अमेरिका में 13 साल से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा है। Meta समेत ज्यादातर प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की आयु-सीम 13 साल ही रखी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!