कोरिया: कोरिया जिले के थाना पटना क्षेत्र में एक युवती को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार युवती ने अपनी मां के साथ थाना पटना में शिकायत दर्ज कराई कि लगभग डेढ़ साल पहले उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए अंश देवांगन (निवासी पण्डरी थाना सूरजपुर) से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से फोन नंबर और सोशल मीडिया आईडी का आदान-प्रदान किया। शुरुआत में संबंध सामान्य रहे, लेकिन अंश की शराब पीने की आदत और अन्य अनुचित व्यवहार के कारण युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी। 

बातचीत बंद होने के बाद, अंश ने पीड़िता के निजी तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग करने की धमकी दी। उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर तस्वीरें और वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश की। परेशान होकर युवती ने अपनी मां के साथ इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जांच के दौरान फर्जी आईडी और वायरल तस्वीरों के साक्ष्य आरोपी के मोबाइल से बरामद हुए। 

पुलिस ने आरोपी अंश कुमार देवांगन को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 309/2024 के तहत धारा 67(ए), 66(ग)(घ) आईटी एक्ट, 78(2), 319, BNS और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से जुड़ने और निजी जानकारी साझा करने में सतर्कता बरतें। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!