बलरामपुर: बलरामपुर रामानुगंज जिले के राजपुर जनपद क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत धंधापुर के पंचायत सचिव को पंचायत के सरपंच, उप सरपंच और ग्रामीणों ने हटाने की मांग की है। ग्राम पंचायत सचिव लालसाय प्रजापति को हटाने के लिए कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को आवेदन दिया गया है। इसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। इसके कारण सरकारी योजनाओं की क्रियान्वयन में परेशानी हो रही है वहीं पंचायत के कई निर्माण कार्य भी समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा निर्वाचन कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरती गई है। ग्राम पंचायत सचिव लाल साय प्रजापति पर इससे पहले एसडीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया गया था कि पंचायत सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में निर्वाचन कार्य शुरू होने के साथ ही खुद के द्वारा राजनीति किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पंचायत सचिव को तत्काल नहीं हटाया जा रहा है तो आने वाले दिनों में जहां योजनाओं के ग्रामीण में परेशानी होगी वही निर्वाचन की प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती है.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए आवेदन में सरपंच और उपसरपंच ने लिखा है कि पंचायत सचिव लालसाय प्रजापति को ग्राम पंचायत धंधापुर का प्रभार दिए 3 साल हो गए हैं और इन तीन सालों के भीतर उसके द्वारा 15 वित मद सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में जानबूझकर लेट लतीफ की जाती है। बताया गया है कि पंचायत सचिव के द्वारा सरपंच पर नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए दबाव बनाया जाता है इसके साथ ही ग्राम पंचायत का सचिव पंचायत में नहीं रहता है इसकी वजह से लोग परेशान रहते हैं और उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। पिछले दिनों भी ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ शिकायत किया था और कार्रवाई की मांग की थी तब आरोप लगाया गया था कि निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने में पंचायत सचिव के द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है और लोगों को बेवजह उकसाया जा रहा है जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है लेकिन उसके बाद भी पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई और अब उसके हौसले बुलंद हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!