मेरठ। पांच दिन पूर्व एक बैंक अधिकारी की ओर से एसएसपी से शिकायत के बाद द सीजर फैमिली यूनिसेक्स सैलून मसाज पार्लर समेत तीन मसाज पार्लर पर रविवार शाम पुलिस ने छापा मारा।
तीन थानों की पुलिस व एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू ) ने द सीजर फैमिली यूनिसेक्स सैलून व मसाज पार्लर से नौ महिलाओं व सात पुरुषों को पकड़ा। यहां से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।पार्लर की सीसीटीवी फुटेज के साथ ही डीवीआर भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पकड़ी गई महिलाओं में दो पार्लर संचालिका भी है। बाकी दो मसाज पार्लर नौचंदी व सिविल लाइंस क्षेत्र के मसाज सेंटर में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। देर रात मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी चल रही थी।
मेडिकल थाना क्षेत्र के चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय रोड स्थित द सीजर फैमिली यूनिसेक्स सैलून व मसाज पार्लर पर छापा लगते ही भगदड़ मच गई। भागने का प्रयास कर रही पार्लर संचालिका अयाना खान व आयशा खान को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पार्लर से सात महिला व सात पुरुषों को पकड़ा। पुलिस सभी को थाना मेडिकल ले आई।एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पार्लर की संचालिका व एक अन्य महिला को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी महिलाओं के बयान लिए गए हैं। जिन अन्य दो मसाज पार्लर पर छापा मारा गया उनके नाम एसपी सिटी ने यह कहते हुए बताने से इनकार कर दिया कि वहां कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला है। सीओ सिविल लाइंस की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
बैंक अधिकारी ने एसएसपी से शिकायत में कहा था कि वह मसाज पार्लर पर गया था। यहां हिडन कैमरे से उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई। पार्लर संचालिका वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रही है। उससे दो लाख रुपये ले लिए हैं और अब पांच लाख रुपये और मांगे जा रहे है।