सूरजपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान सरस्वती वंदना नृत्य, गुरु दक्षिणा नाटक, छत्तीसगढ़ी नृत्य, बिहू नृत्य, कत्थक नृत्त्य, हरिणवी नृत्य, देशभक्ति नाटक, गरबा नृत्य, टॉलीवुड नृत्य और कव्वाली गायन की प्रस्तुति सत्यम, शिवम,सुंदरम और मधुरम समूह द्वारा दी गई।इस अवसर पर बाबूलाल अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधि, विद्यालय की प्राचार्य शविनीता यादव एवं विद्यालय के शिक्षकों समेत समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
इस दौरान सांसद शचिंतामणि महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा धन विद्या धन है और समाज के विकास में शिक्षा बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम जिस संस्कारवान और प्रगतिशील समाज की कल्पना करते हैं उसके लिए शिक्षा के साथ संस्कार बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा शिक्षा ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे खर्च करने पर बढ़ता है। संस्कार विहीन समाज से सभी तरफ अव्यवस्था फैलती है। इसलिए हमें निरंतर संस्कारवान और शिक्षित समाज के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों के प्रस्तुति को देखते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।