कोरिया: कोरिया जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल सुंदरपुर में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के वीर सपूत शहीद बृजभूषण लाल श्रीवास्तव के छायाचित्र का अनावरण पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार द्वारा किया गया। यह आयोजन शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और युवाओं को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया गया था। 
 
इस अवसर पर जिले के शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र गुप्ता, विकासखंड शिक्षाधिकारी सोनहत  अरविंद सिंह, हायर सेकेंडरी स्कूल सुंदरपुर के प्राचार्य  भंवरपाल सिंह, जनप्रतिनिधि सोनिया राजवाड़े, ग्राम पंचायत के सरपंच मोहर मनिया, उप सरपंच पुरनलाल और विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के दौरान एसपी ने बच्चों के साथ एयरगन शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने सटीक निशाना लगाकर बच्चों में उत्साह भरा। इस आयोजन में शहीद के परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें उनकी वीरता और त्याग की गाथा को साझा किया गया। 

  शहीद बृजभूषण लाल श्रीवास्तव का जन्म 21 मई 1970 को सुंदरपुर गांव में हुआ था। उनके पिता  ओमेश्वर कुमार श्रीवास्तव और माता रानी देवी ने उन्हें देशभक्ति के संस्कार दिए। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सुंदरपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला से हुई। वे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं वाहिनी में पदस्थ थे। 

15 मार्च 2007 को दंतेवाड़ा जिले के रानी बोदली में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान उन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। उनके बलिदान के बाद उनकी बड़ी बेटी को राज्य सरकार द्वारा आरक्षक पद पर नियुक्त किया गया, जो वर्तमान में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में सेवारत हैं। 

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला और नई पीढ़ी को उनकी वीरता से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शहीद श्रीवास्तव के बलिदान को याद करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा, “ऐसे वीर सपूत देश के लिए आदर्श हैं, जिनका बलिदान हमें हमेशा राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।” 

शहीद के परिवार का वर्तमान निवास झगराखांड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के समीप है। इस आयोजन ने समाज में शहीदों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को पुनर्जीवित किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और नागरिकों ने शहीद के चित्र के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!