बलरामपुर।बलरामपुर जिले के प्रभारी मुख्य वन संरक्षण अमिताभ बाजपेयी प्रभारी अधिकारी वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग रायपुर छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिले के राजपुर पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों से मीटिंग कर वन क्षेत्र का दौरा किया।
दौरा कार्यक्रम के दौरान आरडब्लूसी. कूप नम्बर दस चांची कक्ष क्रमांक पी. 2807 कुल रकबा 273.380 हेक्टेयर वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित रोपण कार्य रकबा 20.000 हेक्टेयर सहित क्षेत्र में तैयारी के संबंध में गडढ़ा खुदाई, ढूंठ ड्रेसिंग, कन्टूर ट्रेंच का कार्य करने एवं स्टाक मेप, रिवाईज मेप में कार्य क्षेत्र को प्रदर्शित करते हुए तथा आरडब्लूसी. कक्ष क्रमांक पी. 2807 का कुल रकबा 273.380 में से प्रस्तावित आरडीएफ. सुधार कार्य रकबा 178.070 रहित क्षेत्र में फेंसिंग कार्य हेतु सीमांकन करना संसाधन सर्वेक्षण के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए जल-भण्डार क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ समय पर सीबीओ., ठूंठ ड्रेसिंग कार्य करने हेतु निर्देश दिया। वही पीएलडब्लू.सी. कूप क्रमांक आठ महान कक्ष क्रमांक पी. 2806 कुल रकबा 161.280 हेक्टेयर वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित रोपण कार्य रकबा 50.000 हेक्टेयर सहित क्षेत्र में केजवल्टी रोपण प्रथम, द्वितीय निंदाई किए गयए कार्यो का निरीक्षण करते हुए रखरखाव अग्नि सुरक्षा के संबंध में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया।
इस दौरान बलरामपुर वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी, राजपुर उप वन मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव, वाड्रफनगर उप वन मंडलाधिकारी अनिल सिंह पैकरा, राजपुर वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू, शंकरगढ़ वन परिक्षेत्राधिकारी अखिलेश जायसवाल, कुसमी वन परिक्षेत्राधिकारी काली राम, बलरामपुर वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना, रामानुजगंज वन परिक्षेत्राधिकारी संतोष पांडेय, धमनी वन परिक्षेत्राधिकारी अजय वर्मा, रघुनाथनगर वन परिक्षेत्राधिकारी शिवनाथ ठाकुर, चांदो वन परिक्षेत्राधिकारी अमूल्य रतन, वाड्रफनगर वन परिक्षेत्राधिकारी रामनारायण राम सहित अधिकारी-कर्मचारी, वनकर्मी उपस्थित थे।