बलरामपुर: जिले के थाना चौकी में लंबित मामलों के अधिक से अधिक निकाल एवं कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर  बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार  कक्ष मे जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियो समेत समस्त थाना चौकी प्रभारियों, साइबर सेल की टीम के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली गई।

इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पृथक पृथक थाना चौकीवार थाना चौकी प्रभारियों से  उनके यहां लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान, साइबर क्राइम संबंधी अपराध, शिकायत के लंबित रहने के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।  पुराने लंबित मामलों पर संबंधित थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए लंबित मामलों के निकल हेतु समय सीमा निर्धारित कर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना चौकी प्रभारियों को नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति के तहत कार्यवाही करते हुए सप्लाई चैन की शिनाख्त कर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजे, नशे की सामग्री बेचने वाला व्यक्ति माल कहा से लाता है इस धंधे से कौन-कौन जुड़े है उसकी जानकारी निकालते कर उनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने एवं बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का मूल कार्य है पीड़ित को न्याय दिलाना,  समस्या को लेकर फरियादी के थाना-चौकी में आने पर उन्हें प्राथमिकता दे और उनके समस्या को गंभीरतापूर्वक सुने तथा उनकी समस्याओं का विधि अनुसार यथासंभव निराकरण करें। अच्छी पुलिसिंग करते हुए लोगो विश्वास जीते, अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ होना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाना-चौकी प्रभारियों को सख्त लहजे में कहा कि थाना में अनावश्यक मामले लंबित न रखी जाए, थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड् ओवर की कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौकी प्रभारी को  साइबर फ्राड संबंधी अपराधों, साइबर पोर्टल पर लंबित शिकायतों की सूची अनुसार समीक्षा कर थाना चौकी प्रभारीगण को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। थाना चौकी प्रभारी को अपने अपने छेत्र के ग्रामों में साइबर फ्राड से बचने हेतु लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु साइबर जागरूकता संबंधी निर्देशों का बैनर पोस्टर थाना क्षेत्र में लगाने निर्देशित किया गया।

जिले मे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर आमनागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओ एवं बच्चों से सम्बंधित प्रकरणों मे संवेदनशीलता के  साथ कार्यवाही करने तथा उनकी रिपोर्ट पर तत्काल यथा संभव विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, संवेदनशील प्रकरणों मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने की समझाईस दी गई।

समीक्षा के दौरान  पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी से थाना/चौकीवार लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित चालान, लंबित शिकायत की प्रत्येक प्रकारणवार विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थाना चौकी प्रभारी से उनके थाने में लंबित मामलों का बारी-बारी से पूछताछ कर अत्यधिक दिनों से लंबित प्रकरणों में थाना प्रभारी/विवेचक को फटकार लगाते हुए समय सीमा निर्धारित कर शीघ्र प्रकरणों का निराकरण करने निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में दिए गए एजेंडा वार थाना/चौकी के लंबित अपराध शिकायत मर्ग, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों का विश्लेषण कर थाना चौकी प्रभारी को थानों के लंबित अपराध, शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने का लक्ष्य दिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों को थाना विजिट कर थानों में लंबित अपराध डायरी,  मर्ग डायरी, लंबित चालान की समीक्षा करने निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि थानों में  फाइल योग्य मर्ग डायरियों को फाइल करावे और जिन मर्ग पर अपराध पंजीबद्ध होता है उन पर तत्काल अपराध पंजीकृत कराया जाए।  उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की जांच कर तत्काल रिपोर्ट भेजा जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर पोर्टल पर लंबित शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिया गया।

इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर , एएसपी  विश्व दीपक त्रिपाठी, एसडीओपी कुसमी  इमानुएल लकड़ा, एसडीओपी रामानुजगंज  याकूब मेमन सहित जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी, साइबर सेल बलरामपुर, एसपी ऑफिस से स्टेनो, रीडर, शिकायत, रिकार्ड शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!