जशपुर: जशपुर पुलिस ने जिलेभर में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ आज तड़के एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में यह छापेमारी पूरे जिले में एक साथ की गई, जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से पुलिस को अवैध कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर पुलिस ने इन पर कड़ी नजर रखी थी। आज तड़के चार बजे पुलिस ने जिले के सभी प्रमुख कबाड़ी व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी और बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया। इस कार्रवाई में एसडीओपीगण, थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
पुलिस ने कांसाबेल के पूनम साहू के घर पर दबिश दी, जहां से 22 लाख 30 हजार रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के बर्तन, टूल्लू पंप जैसे सामान बरामद हुए। इनकम टैक्स विभाग को जांच के लिए 22 लाख रुपये की नकदी सौंप दी गई है। इसके साथ ही कांसाबेल के ग्राम पोंगरो में भी युनूस खान और आशीष कुमार उर्फ मंटू के ठिकानों पर छापे मारे गए। वहीं पत्थलगांव के प्रमुख कबाड़ी सुन्दर अग्रवाल के पास से 1 ट्रक कबाड़ का सामान जब्त किया गया। साथ ही पिंटू खानऔर विक्की अग्रवाल के पास से 1-1 पीकअप कबाड़ सामग्री बरामद की गई। इन सभी के खिलाफ धारा 106 BNSS के तहत कार्रवाई की गई है।
कुनकुरी गिनाबहार के कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदाम से पुलिस ने शासकीय सप्लाई के झूले, रेलिंग और अन्य सामान की 1 पीकअप।जब्त की। पुलिस ने बताया कि इस माल की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया है। सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र में पुराने कबाड़ी रबूल खान, पंकज कबाड़ी और टिपू कबाड़ी के गोदामों पर भी पुलिस ने वृहद सर्च अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना था। आगामी दिनों में इस तरह के सर्च अभियान लगातार चलाए जाएंगे। पुलिस ने अवैध कारोबारियों को चेतावनी दी है कि वे अपनी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।