बलरामपुर: बलरामपुर जिले की वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी के हितग्राहियों के 35 लाख रुपये की ऋण राशि गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी शरीफ अंसारी (31 वर्ष), जो कंपनी में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था, उसने ने यह धोखाधड़ी की।
बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एरिया मैनेजर धनश्याम यादव ने 2 जुलाई 2024 को वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी शरीफ अंसारी (निवासी: शिव प्रसाद नगर, मजीद पारा, बसदेई, जिला सूरजपुर) ने हितग्राहियों को वितरित की जाने वाली ऋण राशि 35 लाख रुपये का गबन किया।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 408 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत अपराध पंजीकृत किया। घटना के बाद से आरोपी फरार था।
पुलिस अधीक्षक वैभव वैकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामअवतार ध्रुव के निर्देश पर चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक शिव पटेल और विनोद मरावी ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।