जशपुर:  जशपुर पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कीमती सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पंकज यादव (35 वर्ष), निवासी केरसई, ट्रैक्टर में सागौन लकड़ी के 10 बड़े लट्ठे लोड कर कुनकुरी क्षेत्र के कुंजारा जंगल से तस्करी कर रहा था। पुलिस ने मौके से लगभग 60 हजार रुपए मूल्य की लकड़ी और तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त किया है। 

थाना कुनकुरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुंजारा जंगल में सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह ने रात्रि गश्त में लगे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को पकड़ लिया। हालांकि, आरोपी के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।  यह मामला जंगल कटाई और वन संपदा की तस्करी से जुड़ा होने के कारण वन विभाग के रेंजर सुरेंद्र होता को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई। वन अधिनियम 1927 की धारा 26 और 52 के तहत पंकज यादव और उसके वाहन पर कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह  ने कहा “जशपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त को अत्यधिक प्रभावी बनाया गया है, क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही की गई है, मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले अधि/कर्मचारी को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!