सूरजपुर।जिले में अवैध डीजल तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रतापपुर की टीम ने ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुरती में छापा मारा। कार्रवाई में पुलिस ने ढ़ाबा के पीछे 1600 लीटर अवैध डीजल और एक टाटा इन्ट्रा वाहन जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में रविशंकर गुप्ता (28 वर्ष, बलरामपुर), बृजेश यादव (27 वर्ष, चंदौली), संदीप यादव (35 वर्ष, चंदौली), और कमलेश यादव (34 वर्ष, चंदौली) शामिल हैं। ये आरोपी टाटा इन्ट्रा वाहन (नंबर यूपी 64 टी 2182) में छह प्लास्टिक ड्रम और दो टिन ड्रम में डीजल भरकर लापरवाहीपूर्वक परिवहन कर रहे थे। जब पुलिस ने उनसे डीजल रखने और परिवहन करने के दस्तावेज मांगे तो वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।पुलिस ने मौके से लगभग 4 लाख रुपये मूल्य का 1600 लीटर डीजल और वाहन को जब्त कर लिया। चारों आरोपियों पर धारा 287 भारतीय दंड संहिता और 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे के साथ प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, मनोज केरकेट्टा, महिला प्रधान आरक्षक सरिता टोप्पो, और आरक्षक राजेश तिवारी व अवधेश कुशवाहा ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अवैध कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रतापपुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध तस्करी रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।