अम्बिकापुर: सरगुजा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से आज पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में संभागीय सेनानी नगर सेना राजेश पाण्डेय ने रक्तदान को एक अमूल्य उपहार बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से असमय मृत्यु से बचने में मदद मिलती है और यह इंसानियत की सेवा का एक सर्वोत्तम तरीका है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने भी इस दौरान रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह कार्य जाति, धर्म से परे है और समाज में एकता को बढ़ावा देता है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान में आगे आने की अपील की ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान कुल 11 यूनिट रक्त दान किया गया, और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अस्पताल के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारदा भगत, और अन्य कई पुलिस कर्मी शामिल थे।