सूरजपुर: सूरजपुर जिले के चौकी खड़गवां पुलिस ने लापता महिला सीमा पण्डो की हत्या के आरोपी चन्द्रिका राजवाड़े को गिरफ्तार किया। महिला की हत्या रात्रि को विवाद के बाद लकड़ी के डंडे से की गई, और शव को जंगल में दफनाया गया। आरोपी की निशानदेही पर शव की पहचान मृतिका की मां ने की। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार खड़गवां में ग्राम झींगादोहर के निवासी इन्द्रमनिया पण्डो ने अपनी 35 वर्षीय पुत्री सीमा पण्डो के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सीमा 21 जनवरी 2024 को रात्रि में घर से बिना बताये कहीं चली गई थी। परिजनों ने 6-7 दिन तक सीमा का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस पर चौकी खड़गवां में लापता दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गुम इंसान के मामलों की जांच के लिए अभियान चलाया गया। एसडीओपी प्रतापपुर, अरूण नेताम के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान सीमा के गुम होने के संबंध में उसके परिचितों और गवाहों से पूछताछ की गई। इस दौरान सरसताल निवासी चन्द्रिका राजवाड़े का नाम सामने आया, जो सीमा के साथ प्रेम संबंध होने की बात सामने आई।
चन्द्रिका राजवाड़े ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में वह सीमा से मिला था और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि 21 जनवरी को सीमा के चरित्र पर शक होने के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ। आवेश में आकर चन्द्रिका ने लकड़ी के डंडे से सीमा की कनपटी पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, शव को छुपाने के लिए उसने सीमा के शरीर को कंधे पर लादकर सोनगरा झापीनाला जंगल में ले जाकर जलाया और फिर फावड़े से गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।
चन्द्रिका की निशानदेही पर पुलिस ने कार्यवाही की और शव का कब्र खुदवाया और शव की पहचान मृतिका की मां ने गले में लटकी बजारू माला और सिर पर मिले लम्बे बालों से की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने चन्द्रिका राजवाड़े को हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त डंडा, फावड़ा, सायकल और सीमा का मोबाइल भी बरामद किया गया।यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां और थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम द्वारा की गई। वहीं, मृतिका के पिता सोहर लाल पण्डो भी लापता हैं, जिनके संबंध में पुलिस ने अलग से जांच शुरू कर रखी है।