अंबिकापुर। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के निवास के पास सोमवार देर रात एक पाइप लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर का वजन और तेज रफ्तार से नियंत्रण बिगड़ने के कारण उस पर लदा एक विशाल पाइप निवास के गेट से जा टकराया। घटना के वक्त सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी वहां मौजूद थे, लेकिन उनकी सतर्कता और सूझबूझ से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। 

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, भारी-भरकम ट्रेलर (नंबर NL 01 AJ 1625) बिलासपुर रिंग रोड पर तेज रफ्तार से गुजर रहा था। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से ट्रेलर पलट गया, और पाइपों में से एक सीधे सांसद निवास के गेट में जा घुसा। घटना के समय सुरक्षा में तैनात गार्डों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत मौके से भागकर अपनी जान बचाई। सुरक्षाकर्मी के मुताबिक, ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि अगर थोड़ा भी देर होती, तो यह हादसा किसी बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।

सांसद दिल्ली दौरे पर

चिंतामणि महाराज दिल्ली दौरे पर थे। उन्हें तुरंत घटना की जानकारी दी गई, और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की तत्परता की सराहना करते हुए स्थिति पर चिंता व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को संभालते हुए ट्रेलर और गिरे हुए पाइप को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरगुजा के नेताओं पर मंडरा रहा खतरा

इस घटना ने सरगुजा क्षेत्र के नेताओं की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में मंत्री रामविचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले भी दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। अब सांसद चिंतामणि महाराज के घर में ट्रेलर घुसने की घटना ने इन चिंताओं को और बढ़ा दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!