राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम जरवाही में एक अनोखी सगाई चर्चा का विषय बन गई। यहां ग्राम सचिव वीरेंद्र साहू और ज्योति साहू ने अपनी सगाई में रिंग पहनाने की रस्म के साथ-साथ एक-दूसरे को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदेश दिया। 

इस अनूठी पहल ने न केवल सगाई समारोह को खास बनाया, बल्कि लोगों को सड़क हादसों से बचने और हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक भी किया। वीरेंद्र साहू ने बताया कि उनके पिता की एक सड़क हादसे में हेलमेट न पहनने के कारण जान चली गई थी। उसी घटना से प्रेरित होकर उन्होंने इस संदेश को सगाई के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया। 

साहू परिवार की पहल से 1 हजार से अधिक लोगों को मिला हेलमेट

वीरेंद्र साहू का परिवार सड़क सुरक्षा को लेकर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। अब तक यह परिवार 1 हजार से अधिक हेलमेट मुफ्त में बांट चुका है। वीरेंद्र का कहना है, “हम चाहते हैं कि कोई और परिवार सड़क हादसे में अपने प्रियजनों को न खोए। हेलमेट सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि जीवन बचाने का साधन है।” 

इस सगाई समारोह ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उनकी सराहना बटोरी। वीरेंद्र और ज्योति की इस पहल को समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!