अंबिकापुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार यूनिसेफ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम के साथ अन्य विभागों द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु एक नई पहल की गई। जैसे बाल विवाह मुक्त भारत लांचिंग अंतर्गत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर, शासकीय विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय नवीन महाविद्यालय लखनपुर के अलावा अन्य विभिन्न महाविद्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा समस्त ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला समन्वयक ममता चौहान ने यूनिसेफ एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, कारण, बाल विवाह रोकथाम के उपाय आदि की जानकारी दी गई एवं बाल विवाह अगर कहीं हो रहा है, तो उसे रोकने हेतु चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर 1098 पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर सूचना देने की जानकारी दी गई।इस अवसर पर महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई के प्रभारी के साथ अन्य प्राध्यापक, प्राध्यापिका, शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!