बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज़ पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पशुओं की तस्करी करने झारखंड ले जा रहे एक पिकअप वाहन और पशुओं के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस क़ो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशुओं क़ो भरकर तस्करी कर झारखंड लें जा रहे है। सुचना पर रामानुजगंज पुलिस द्वारा चलित बेरीकेट के माध्यम से वाहनो की जांच की जा रही थी।वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 5 पशुओं को निर्दयता पूर्वक भारा हुआ था जिसे जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त पशुओ का कुल कीमत करीब 1 लाख रुपये व पिकअप वाहन करीब 7 लाख कुल 8 लाख रुपये का जप्त किया गया।
पुलिस के द्वारा आरोपी शमशेर अंसारी पिता सरफुधिन अंसारी निवासी थाना रंका जिला गढ़वा, मुस्तफ़ा अंसारी पिता सरफुधीन अंसारी निवासी रंका और हजरत अंसारी पिता जबरूधीन अंसारी को हिरासत में लेकर धारा 4,6,10 क्ष0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु कुरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत न्यायालय पेश किया गया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।