कोरबा। जिले के झगरहा चौक में राख के कारण बनी स्थिति को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। अंचल के मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में राख फेंक को फेंक देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया हैं, बताया जा रहा हैं की उक्त राख ग्रामीणों के घर तक पहुंचकर उन्हें काफी परेशान कर रहे है। राख के कण लोगों की सेहत को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है।
जानकारी के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने झगरहा चौक पर चक्काजाम कर दिया, जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। उनका कहना है कि राख की उपयोगिता साबित नहीं होने के कारण यह अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। इस स्थिति को लेकर प्रशासन को भी सक्रिय होने की जरूरत महसूस की जा रही हैं। लोगों की सेहत और सुरक्षा के लिए राख प्रबंधन के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे।