अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने और अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने कुल 8 मामलों में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। साथ ही, 3 मामलों में 17.5 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत 5 आरोपी – दिनेश राजवाड़े, ज्वाला राजवाड़े, सूरज राजवाड़े, भुनेश्वर नागेसिया, और सोमार सिंह को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।इसके अलावा, अवैध महुआ शराब की तस्करी में भी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। थाना कोतवाली के तहत आरोपी आकाश सिंह के कब्जे से 10 लीटर, शोभा सारथी से 3.5 लीटर, और थाना उदयपुर के आरोपी उषा रवि से 4 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई। कुल 17.5 लीटर महुआ शराब की कीमत लगभग 1750 रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल और अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।