कोरिया: पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की उपस्थिति में 30 नवंबर को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कोरिया जिले में पदस्थ उप निरीक्षक नयन साय को अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में उप निरीक्षक नयन साय के साथ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी यादें ताजा की और अपना अनुभव साझा किया।
नयन साय दिनांक 26 मई 1981 को भर्ती होकर पुलिस में अपनी सेवाएं दें रहे थे। लगभग 43 वर्षो की अपनी सेवा अवधि में वह अविभाजित जिला कोरिया के थाना जनकपुर, DySP के रीडर, पोड़ी, चरचा, अजाक में पदस्थ रहे है एवं वर्तमान में रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
एसपी कोरिया ने उप निरीक्षक नयन साय को शॉल, श्रीफल, उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ द्वारा सेवानिवृत होने पर उनके देय स्वत्वों जैसे अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, डीपीएफ फाइनल पेमेंट एवं उपादान की राशि सहित सम्पूर्ण भुगतान करने की कार्यवाही कर दिया गया है। कार्यक्रम के अंत में श्री नयन साय को पुलिस वाहन में उन्हें बैकुंठपुर के मुख्य चौक से होते हुए उनके निवास स्थान तक छोड़ा गया एवं ससम्मान विदाई दी गई है।
इस उपलक्ष्य पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, SDOP बैकुंठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, जे.पी.भारतेन्दु, राजेश साहू, रक्षित निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक, महिला परामर्श केंद्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ, सेवानिवृत हो रहे उप निरीक्षक नयन साय बेक का सम्पूर्ण परिवार समेत जिले के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।