Weather News: चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और पुडुचेरी को भी सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। आईएमडी के अनुसार, केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है।छत्तीसगढ़ में साइक्लोन फेंगल का असर कम होने लगा है। हालांकि अगले 3 दिन इसके प्रभाव से दक्षिण हिस्से यानी बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 2 दिन छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है।

सुबह और रात में हो रही ठंड

उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम की बात करें तो यहां चक्रवाती तूफान फेंगल का कोई असर नहीं हुआ है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का मौसम सामान्य बना हुआ है। दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में सुबह और रात में ठंड हो रही है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के समय आसमान साफ रहेगा और धूप भी खिली रहेगी। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर का ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि, अगले तीन दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस कारण ठंड थोड़ी और बढ़ जाएगी।


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। राज्य में कहीं भी भीषण कोहरा पड़ने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हिमाचल के रोहतांग, कुल्लू और लाहौल की ऊंच चोटियों बर्फबारी हो रही है। सैलानियों का जत्था सीजन की पहली बर्फबारी देखने के लिए पहाड़ों में पहुंच रहा है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और मंडी  के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले तीन दिन तक हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!