अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। अम्बिकापुर के ग्राम मोहनपुर में रहने वाली रितु लकड़ा घरेलू काम-काज सम्भालती हैं। परिवार के आय का साधन एकमात्र खेती-बाड़ी हैं, वह स्वयं अपने पति के साथ कार्य में हाथ बटातीं हैं।
रितु बताती हैं कि खेती-बाड़ी से होने वाली आय से घरेलू खर्च तो चल जाता था, पर छोटी-मोटी अन्य घरेलू जरूरत की चीजों को खरीदने में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। कभी-कभी तो ऐसा होता था कि दैनिक जरुरतों के लिए भी उधार लेना पड़ जाता था। परन्तु जब से महतारी वंदन योजना से उन्हें हर माह 1 हजार रुपए मिलने लगे हैं, तब से इन समस्याओं से थोड़ी राहत मिल गई है। अब घर में राशन, सब्जी कम पड़ने से लेकर अन्य जरूरतें आसानी से पूरी हो रहीं हैं। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।