अंबिकापुर: पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यपरायणता बनाए रखने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस अधीक्षक  योगेश पटेल ने बड़ी कार्रवाई की है। बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही प्रदर्शित करने पर दो आरक्षकों को सेवा से पृथक कर दिया गया है। 

आरक्षक 523 रमेश सिंह और आरक्षक 702 टिकेश्वर सिंह, दोनों लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित थे। जांच के अनुसार, आरक्षक रमेश सिंह तीन अलग-अलग समयावधियों में कुल 156 दिनों तक गैरहाजिर रहे, जबकि आरक्षक टिकेश्वर सिंह पूरे 332 दिनों तक ड्यूटी से गायब रहे। विभागीय जांच में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप प्रमाणित पाए गैर गैरहाजिरी के बावजूद, उन्हें सुधार का अवसर और विभागीय जांच में सहयोग करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन दोनों ने कोई जवाबदेही नहीं दिखाई। उनकी इस लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक रमेश सिंह को 25 नवंबर 2024 से और आरक्षक टिकेश्वर सिंह को 28 नवंबर 2024 से “सेवा से पृथक” करने का आदेश दिया। 

सरगुजा पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि गैरहाजिरी की अवधि को “काम नहीं, वेतन नहीं” के सिद्धांत पर निपटाया जाएगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को उनके दायित्वों के प्रति सजग करना और विभाग में अनुशासन को सुदृढ़ करना है। पुलिस अधीक्षक ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अन्य कर्मियों को भी सख्त चेतावनी दी है कि ऐसी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!