डेस्क: आज कल लोग शादियों में जमकर पैसा खर्च करते हैं। खाने-पीने के लिए कई तरह के पकवान बनते हैं। स्टार्टर से लेकर मेनकोर्स तक के खाने मेहमानों के लिए बनाए जाते हैं। लोग अपनी मर्जी के हिसाब से खाना खाते हैं। शादियों में इतने इंतजामात देख कुछ मेहमानों की नजर बस खाने के स्टॉल्स पर ही टिकी होती है। खाना जैसे ही स्टार्ट होता है। लोग मख्खी की तरह हर एक स्टॉल पर टूट पड़ते हैं। अब इस वायरल वीडियो में ही देख लीजिए जिसमें स्टॉर्टर के तौर पर मिल रहे डोसे पर लोग इस कदर टूट पड़े कि डोसा तवा पर जाते ही लोग उसे उठाकर अपने प्लेट में रख ले रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेहमान डोसे के लिए मारा-मारी करते नजर आ रहे हैं। डोसे के लिए इस तरह से लोग एक दूसरे से जूझ रहे हैं, जैसे इससे पहले ना कभी डोसा खाया हो और ना ही कभी आज के बाद मिलेगा। यह नजारा जिसने भी देखा उसने अपना माथा पकड़ लिया। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि डोसा लूटने के लिए लोग किस कदर बेताब हैं। जहां एक तरफ डोसा बनाने वाला शख्स डोसे को तवे पर अभी डालकर पका ही रहा था कि लोग डोसे को तवे पर से ही उठाकर अपनी प्लेट में रखने लगे। कई लोगों को गर्म तवे की परवाह किए बिना उस पर रखे डोसा को अपने हाथों से उठाकर उसे अपने प्लेट में रखते देखा गया। डोसे के लिए ऐसी लूट आपने कभी नहीं देखी होगी।
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर दी अपनी प्रतिक्रिया
इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ChapraZila नाम के पेज से शेयर किया गया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भारत में शादियों में खाना किसी जंग से कम नहीं होता। दूसरे ने लिखा- इस देश में हर चीज की लूट है। तीसरे ने लिखा- लगता है इन लोगों को कई दिनों से खाना नहीं मिला।