कोरिया।जिले में पुलिस व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कोरिया  सूरज सिंह परिहार ने दिनांक 02 दिसंबर 2024 को थाना सोनहत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर, अभिलेख, मालखाना, रिकार्ड रूम, और अन्य पुलिस व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और रंग-रोगन की व्यवस्था को प्राथमिकता से सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने के रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया और पाई गई खामियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र में कम से कम 4-5 गश्त पॉइंट बनाने का निर्देश दिया गया। एसपी ने पेट्रोलिंग वाहन का निरीक्षण करते हुए पाया कि उसमें पीए सिस्टम उपलब्ध नहीं था। इस पर तीन पुलिस कर्मचारियों को निंदा की सजा दी गई, जबकि बेहतर कार्य के लिए आरक्षक राजेंद्र सिंह को प्रशंसा के साथ ईनाम प्रदान किया गया।एसपी ने थाना प्रभारी और ड्यूटी ऑफिसर को निर्देशित किया कि आम जनता की शिकायतों को रिसेप्शन पर ही दर्ज कर उनकी पावती फरियादी को दी जाए। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।


एसपी ने विवेचकों की बैठक लेकर लंबित अपराध मामलों के त्वरित निराकरण और ई-साक्ष्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विवेचकों को डिजिटल माध्यमों से विवेचना में दक्षता हासिल करनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान लावारिस वाहनों का भौतिक सत्यापन कर उनके नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए गए। जप्त मालखाने में रखे सामान का शीघ्र निपटारा करने को कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने थाने की बुनियादी संरचनाओं का भी जायजा लिया और जरूरी सुधार के लिए उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए।निरीक्षण के अंत में एसपी ने पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को जनता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और उनकी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!