सूरजपुर: जिले में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराये जाने हेतु शिकायत सेल/कन्ट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों नियुक्त कर कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन के लिए आदेशित किया गया है। इस शिकायत सेल/कन्ट्रोल रूम में नियुक्त कर्मचारी प्राप्त होने वाली सूचनाओं / प्राप्त शिकायतों को पंजीबंद्ध करेंगे, व संबंधित को इसकी सूचना देते हुए इसके निराकरण के लिए नोडल अधिकारी / सहायक नोडल अधिकारी को अवगत करायेंगें साथ ही सम्पति विरूपण, आदर्श आचरण संहिता की जानकारी संकलित एवं तैयार कर आयोग को प्रतिदिन प्रेषित करेंगे।

गौरतलब है कि  चांदनी कंवर, डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर, मो.न. 9205543274 (शिकायत सेल) का नोडल अधिकारी एवं बेनेदिक्ता तिर्की, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग सूरजपुर मो.न. 966903238 (कन्ट्रोल रूम) का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा शिकायत सेल एवं कन्ट्रोल रूम के सहायक कर्मचारी के रूप में प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक  शिवशंकर कुशवाहा, स.ग्रे.-02, शा.बा.उ.मा.वि. सूरजपुर मो.नं. 9826726816 तथा  देवेन्द्र प्रताप सिंह, भृत्य, शा.मा.शाला राजापुर, मो.नं. 6265561156 को तथा दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सहायक कर्मचारी  विरेन्द्र कुमार साहू, स.ग्रे.-03. शा.हाई स्कूल परशुरामपुर, मो.नं. 8889166154,  नन्दकिशोर कुशवाहा, भृत्य, शा.पूर्व.मा.शाला कसलगिरी, मो. नं. 9340856491 को तथा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक,  बिनोद कुशवाहा, स.ग्रे.-03, शा.उ.मा. वि. कन्दरई, मो.नं. 7974100368 एवं   राजु यादव, भृत्य, शा.उ.मा. वि. सोनपुर, मो.नं. 9669307074 ड्यूटी पर होंगे।इसके अलावा कन्ट्रोल रूम हेतु रिजर्व कर्मचारी के रूप में  दीर्घश प्रताप सिंह, स.ग्रे.-03, कृषि विभाग सूरजपुर मो.नं. 877065170,  घरभरन राम पण्डो, सहा. ग्रेड़-03 शा.उ.मा. वि. महंगई, मो. नं. 8103165060,  रामरतन सिंह, भृत्य, शा.उ.मा.वि.देवनगर, मो. नं. 9644450675 एंव  शोभनाथ, भृत्य, शा.उ.मा.वि. डुमरिया, मो. नं. 8435265361 को नियुक्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!