जशपुर: जशपुर जिले के  बटाईकेला गोलीकांड के एक और फरार आरोपी बितुल राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बितुल राम को थाना दुलदुला क्षेत्र के कोरकोटोली सिरिमकेला गांव से हिरासत में लिया गया। आरोपी ने घटना के पीछे के आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा किया, जो केरल से बैठकर रचा गया था। 

जानकारी के अनुसार संचू कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति अपने क्योस्क बैंक में काम कर रहा था, जब दो आरोपियों ने अंदर घुसकर पैसे की मांग की। विरोध करने पर एक आरोपी ने कट्टा निकालकर संचू पर हमला किया। इस दौरान बचाव के लिए आई उनकी दादी उर्मिला बाई को गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई।  घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दो आरोपियों, रातु राम और शीतुल राम चौहान, को 6 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। इनके बयान के आधार पर पता चला कि लूट की योजना जेल में रवि उरांव, बितुल राम और रातु राम ने बनाई थी। जेल से छूटने के बाद बितुल राम ने अपने भाई शीतुल राम को इसमें शामिल किया। 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जांच जारी रही। बितुल राम, जो घटना के बाद केरल में मजदूरी कर रहा था, हाल ही में अपने गांव लौटा था। थाना दुलदुला प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू और उनकी टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। बितुल राम ने पूछताछ में लूट की योजना और घटना में अपनी भूमिका कबूल की।  पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया है। बितुल राम को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में अभी एक और आरोपी, रवि उरांव, फरार है, जिसकी तलाश जारी है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!