बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर यातायात एवं पुलिस विभाग ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 35 चालकों से 3 लाख 40 हज़ार रुपए की वसूली कर 29 प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया।
बलरामपुर जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का पता लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार प्रयास करते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला इकाई अंतर्गत जिले में मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर पुलिस विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इसके लिए एक माह के भीतर 35 वाहन चालकों पर कार्यावाही करते हुए 29 प्रकरण बनाकर  न्यायालय को पेश किया गया। न्यायालय द्वारा कुल 3 लाख 40 हज़ार रुपए अर्थदण्ड लगाया गया है। तथा 06 प्रकरण  न्यायालय में पेश किया जाना शेष है।

इसी प्रकार अन्य धाराओं में भी लगातार कार्यवाही करते हुए कुल 27 प्रकरण लायसेंस निरस्तीकरण हेतु संबंधित जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है। शेष प्रकरण के लायसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र ही लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भेजा जाएगा।जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना को कम करने यातायात एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार चलानी कार्यावाही के साथ जनजागरूकता के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है।

पुलिस विभाग द्वारा स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित आम जन को यातायात नियमों एवं संकेतों संबंधित जानकारी दी गई। आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने तथा नबालिकों को वाहन न चलाने हेतु अपील किया गया है। साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को अस्पताल शीघ्र ही ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने की पहल करने की अपील की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!