जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साईंटांगरटोली के कुख्यात गौ-तस्कर समशेर अली उर्फ सल्लु शाह को ग्राम बरगांव के पास गौ-वंश की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पर पहले से ही स्थायी वारंट जारी था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्शशि मोहन सिंह को 05 दिसंबर को सूचना मिली कि चौकी आरा क्षेत्र में साईंटांगरटोली निवासी समशेर अली झारखंड की ओर दो मवेशियों को क्रूरता से तस्करी कर ले जा रहा है। इस पर उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी आरा, उप निरीक्षक समरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए भेजा।  पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को मवेशियों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मवेशियों को लोहरदगा के एक बूचड़खाने में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो मवेशियों (कीमत लगभग 20,000 रुपये) को जब्त कर लिया।  आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया।  पुलिस जांच में पता चला कि समशेर अली के खिलाफ वर्ष 2021 में थाना कांसाबेल में भी गौ-तस्करी का मामला (अपराध क्रमांक 115/21) दर्ज है, जिसमें वह लंबे समय से फरार था। न्यायालय ने इस मामले में उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!