बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध अतिक्रमण पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत तातापानी स्थित धान उपार्जन केन्द्र के साथ में लगी शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रमण को राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा समिति को कब्जा दिया गया। इसी प्रकार दामोदरपुर में भी किये अवैध अतिक्रमण को संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण मुक्त कर उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत को कब्जा दिया गया।