![PicsArt_12-15-07.35.36.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2021/12/PicsArt_12-15-07.35.36-1.jpg?resize=660%2C632&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 19 दिसम्बर को दो पालियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम पाली में सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की संयुक्त परीक्षा प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में क्षेत्ररक्षक की भर्ती परीक्षा अपरान्ह 02ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक होगी। जिले यह परीक्षा कुल 41 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा इस परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। अधिकारियों को दायित्व देकर निर्धारित परीक्षा केन्द्रो में आवश्यक व्यवस्था व निरीक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर श्री प्रदीप कुमार साहू, शासकीय पॉलीटेक्निक अम्बिकापुर, शासकीय बहु0 उ0मा0वि0 अम्बिकापुर व शासकीय कन्या उ0मा0वि0 हेतु नायब तहसीलदार दरिमा श्री संजीत पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार शासकीय नगर पालिक निगम उ0मा0वि0 अम्बिकापुर, शासकीय उ0मा0वि0 अम्बिकापुर, शा0उ0मा0वि0 पुलिस लाईन, शा0 उ0मा0वि0 मणिपुर वार्ड, उर्सुलाईन कन्या उ0मा0वि0, हॉली क्रास वूमेन्स कॉलेज व श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय डिगमा के लिए तहसीलदार दरिमा श्री इरशाद अहमद को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा परीक्षा केन्द्र हॉली क्रास कांवेट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हॉलीक्रास कांवेट उ0मा0वि0 अम्बिकापुर व सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केन्द्र विवेकानंद विद्या निकेतन उ0मा0वि0 अम्बिकापुर, सरस्वती शिशु मंदिर उ0मा0वि0 अम्बिकापुर नायब तहसीलदार श्री किशोर कुमार वर्मा को दायित्व दिया गया है। नायब तहसीलदार अम्बिकापुर कोमल साहू को परीक्षा केन्द्र ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स उ0मा0वि0 अम्बिकापुर, अंम्बिका मिशन उ0मा0वि0 बिरनी बेड़ा, संत हरकेवल विद्यापीठ व नेहरू विद्या मंदिर नमनाकला की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा परीक्षा केन्द्र सेंट जोन्स उ0मा0वि0 नवापारा, सनराईज उ0मा0वि0 चांदनी चौक, तहसीलदार लुंड्रा मुखदेव यादव परीक्षा केन्द्र दशमेश पब्लिक स्कूल पटपरिया, मार्गदर्शन संस्थान एग्रीकल्चर कॉलेज व शासकीय आरएमडी कृषि महाविद्यालय अजिरमा, तहसीलदार लखनपुर सुभाष शुक्ला को परीक्षा केन्द्र शासकीय उ0मा0वि0 गांधीनगर, सरगंवा, केआर टेक्निकल प्रतापपुर रोड, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर , शासकीय उ0मा0वि0 केदारपुर व मोनफोर्ट स्कूल सरगंवा के लिए दायित्व सौंपा गया है। तहसीलदार अम्बिकापुर भूषण सिंह मंडावी को परीक्षा केन्द्र सिद्धार्थ उ0मा0वि0 प्रतापपुर नाका व न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रतापपुर रोड, नायब तहसीलदार लुंड्रा अनिरूद्ध मिश्रा को महर्षि विद्या मंदिर सकालो व शासकीय उ0मा0वि0 भगवानपुर, नायब तहसीलदार श्रुति धु्रवे को शासकीय उ0मा0वि0 कतकालों, करजी, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 करजी, शासकीय बालक उ0मा0वि0 दरिमा व शासकीय कन्या उ0मा0वि0 दरिमा का दायित्व सौंपा गया है।