सूरजपुर। सड़क दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने जिले की पुलिस के द्वारा सख्ती से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद से ही यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों की अब खैर नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में माह नवम्बर 2024 में थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 1270 लोगों को बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 4,63,400 रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।