बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना कोरंधा व थाना बलरामपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्रामीणों से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी वासुदेव मरकाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार वासुदेव मरकाम, निवासी ग्राम बादा, थाना शंकरगढ़, ने लगभग 5 वर्ष पूर्व ग्राम प्रेमनगर, थाना कोरंधा के नानसाय राम और सुधन राम से नौकरी लगाने के नाम पर 1,47,000 रूपये की धोखाधड़ी की थी। इस घटना की शिकायत पीड़ितों ने कलेक्टर कार्यालय बलरामपुर में दर्ज कराई थी। जांच में वासुदेव मरकाम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला साबित हुआ, जिसके आधार पर 27 जून 2024 को अपराध क्रमांक 21/2024 धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया।आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर,वैभव बैंकर के निर्देश पर जिले में धोखाधड़ी के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का अभियान तेज किया गया।
7 दिसंबर 2024 को साइबर सेल की मदद से आरोपी के बलरामपुर के मिशन रोड में छिपे होने की सूचना मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुसमी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना कोरंधा व थाना बलरामपुर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी वासुदेव मरकाम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।