सूरजपुर: सूरजपुर जिले के रामानुज नगर अंतर्गत परशुरामपुर हरिजन पारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगाए गए टीके के बाद ढाई महीने के एक बच्चे की मौत हो गई।
क्या है मामला?
परिजनों के अनुसार, बच्चे को शुक्रवार को नियमित टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया गया था। इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टीकाकरण के बाद बच्चे की तबीयत खराब होने पर भी कोई तत्काल सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। परिवार के लोग अब स्थानीय थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं और बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। लोग स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।