रायगढ़: बीती रात कबीर चौक पर हुए विवाद ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया, लेकिन जूटमिल पुलिस की तत्परता ने स्थिति को संभाल लिया। पुलिस ने विवाद और गाली-गलौज करने वाले युवक बंटी पांडे को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के बालाघाट निवासी मिथुन लिलारे (33) ने शिकायत दर्ज कराई कि वे 20-25 लोगों के समूह के साथ, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, चंद्रपुर मंदिर के दर्शन के बाद कोसमनारा बाबाघाम जा रहे थे। तभी कबीर चौक पर बंटी पांडे ने उनके साथ गाली-गलौज और जबरन सवारियों को अपने ऑटो में बैठाने की कोशिश की। मिथुन लिलारे ने बताया कि बंटी का व्यवहार बेहद आक्रामक था, और उसने समूह के साथ जोर-जबरदस्ती की। इसी बीच, क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बंटी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़कर स्थिति पर काबू पाया। 

थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरोपी बंटी पांडे (23), पिता राजू पांडे, निवासी कबीर चौक जूटमिल, पुलिस की मौजूदगी में भी गाली-गलौज और झगड़े पर उतारू था। गवाहों के सामने उसके दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) BNSS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!