बलरामपुर:  प्रधानमंत्री जनमन योजना जो विशेष रूप से पीवीटीजी परिवारों, पहाड़ी कोरवा, पण्डो जनजातियों के लिए शुरू की गई है। जिनमें अभी भी जागरूकता का अभाव है। लेकिन मुख्यमंत्री के प्रयासो से शासन की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। और योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना से इनके जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आ रहे हैैं। ऐसे ही जिले की विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत पुंदाग की निवासी इन्द्रमनिया जिनका क्षेत्र सघन होने के साथ नक्सल प्रभावित है। लोग इससे भली भांति परिचित होंगे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जहां सुरक्षा और विकास कार्यों की गति धीमी होती है, वहां के लोग अक्सर कच्चे घरों में रहते हैं, जो मौसम खासकर बरसात और ठंडी के दौरान असुरक्षित होते हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत आवास योजना से उन्हें पक्का घर मिल चुका है, जिससे उनके परिवार की सुरक्षा के साथ आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। पीएम जनमन योजना इन परिवारों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है। पीएम जनमन योजना के तहत, इन परिवारों को पक्का मकान प्राप्त हो रहा है, जिससे वे न केवल प्राकृतिक आपदाओं से बच रहे हैं, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है। इन्द्रमनिया बताती है कि वर्ष 2023-24 में उन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पक्का आवास की स्वीकृत हुई, जिससे उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आया। यह स्वीकृति उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था, मकान बन जाने के बाद इन्द्रमनिया अपने परिवार के साथ अपने नए मकान में पूरी सुरक्षा और आराम से रह रही हैं। पक्के घर के बाद अब उन्हें मौसम की चुनौतियों से निपटने की चिंता नहीं रहती है। वे बताती है कि अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए बांस की टोकरियां और अन्य सामान बनाती हैं। पीएम जनमन योजना ने उन्हें न केवल एक सुरक्षित घर दिया, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी सुधारने में मदद की है। उन्होंने इस योजना के लिए राज्य और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। अब वह खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ जीवन जी रही हैं और उनकी उम्मीदें भविष्य में और भी बेहतर होने की हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!