अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के भूगोल विभाग ने दिनांक 11 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर छात्राओं को पर्वतों के महत्व, उनके निर्माण की प्रक्रिया और संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर एक वीडियो प्रस्तुत किया गया, जिसमें पर्वत चोटियों के आकार, उनकी संरचना, और पर्वतों से मिलने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इसी कार्यक्रम के लिए वीडियो का चयन छात्राओं की रुचि को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिससे यह प्रयास अधिक प्रभावी और शिक्षाप्रद रहा। इस आयोजन में पी.जी. और यू.जी. की भूगोल विषय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक चंदा यादव और स मनीषा राजवाड़े के साथ प्रयोगशाला सहायक लियोनी खेस भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस जागरूकता कार्यक्रम ने छात्राओं में पर्वतों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके महत्व को समझाने का सार्थक प्रयास किया।