{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत औद्योगिक भ्रमण कराया गया। ऑटोमोबाइल विषय के अंतर्गत यह भ्रमण दिसंबर 2024 में चंद्रपुर स्थित शास्त्री एग्रो एंड ट्रैक्टर शोरूम और वर्कशॉप में आयोजित किया गया। 

इस दौरान विद्यार्थियों को ट्रैक्टर, अन्य मशीनरी, और उनसे जुड़े उपकरणों की कार्य प्रणाली और रखरखाव के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही, मशीनरी के विभिन्न पार्ट्स और उनकी बिक्री प्रक्रिया पर भी जानकारी दी गई।वर्कशॉप संचालक श्री चंदा पांडे ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इन विद्यार्थियों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, और जॉब प्लेसमेंट में सहायता प्रदान की जाएगी। 

इस औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने में व्यावसायिक प्रशिक्षक आदित्य दुबे, दिनेश कुमार प्रजापति, और विद्यालय के व्याख्याता विजेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देवनगर विद्यालय परिवार ने शास्त्री एग्रो एंड ट्रैक्टर मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और औद्योगिक भ्रमण आयोजित करने की योजना बनाई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!