सूरजपुर: चिराग परियोजना अंतर्गत न्यूट्रिशन एण्ड एसबीसीसी की रणनीति के तहत  ग्राम स्तर पर पोषण, आहार विविधता, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण पर ग्रामीण आदिवासी परिवारों में जागरूकता के लिए व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन के लिए विकास खण्ड ओड़गी के योजना से चयनित ग्रामों में कार्यरत पोषण सखियों की 11 से 13 दिसंबर तक 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का जिला पंचायत संसाधन केंद्र सूरजपुर में उप संचालक कृषि सुश्री संपदा पैकरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत प्रशिक्षण की शुभारंभ की गई।

इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि  दुरेश साय पैकरा, सहायक संचालक कृषि  संदीप सिंहा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ओड़गी  कृष्ण कुमार सिंह, एवं मास्टर ट्रेनर ब्लाक कोऑर्डिनेटरपीसीआई पिंटू ठाकुर तथा  रूपनाथ हंस , सीमा सुपरवाइजर महिला बाल विकास  विभाग एवं श्रीजमुना सिंह,  आशीष साहू,  सतीश राठिया ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं प्रतिभागी पोषण सखी उपस्थित थे।


 प्रशिक्षण के प्रथम दिवस स्वागत एवं परिचय के पश्चात प्री टेस्ट (प्रशिक्षण पूर्ण परीक्षण), चिराग परियोजना का उद्देश्य व घटक ,सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार (एसबीसीसी) का परिचय, सहभागिता को सुगम बनाने के लिए वयस्कों के सीखने का सिद्धांत एवं कौशल विकास क्या और क्यों कुपोषण एवं परिवार के लिए संतुलित आहार एवं आहार विविधता के संबंध में पीपीटी, ब्रोशर, वीडियो के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!