बीजापुर: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनगा जंगल-पहाड़ में सुरक्षा बलों और माओवादी संगठन कंपनी नंबर 02 के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें एक माओवादी मारा गया, जिसकी पहचान गंगालूर एरिया कमेटी के प्लाटून डिप्टी कमांडर पाण्डु माड़वी (पिता आन्दो माड़वी) निवासी मुनगा नयापारा के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें एक 9MM पिस्टल, टिफिन बम, कुकर बम, विस्फोटक पदार्थ और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद की गईं। सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य माओवादी भी मारे गए होंगे या घायल हुए होंगे। यह अभियान बीजापुर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा था।
घटना के संबंध में गंगालूर थाना में प्रकरण दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। माओवादी गतिविधियों के खिलाफ यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से की गई।