बलरामपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पुलिस लाइन बलरामपुर में शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने जिले के शहिद परिवारों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहिदों की समर्पण और बलिदान को याद करते हुए उनके परिवारों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शहिदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर और एसपी ने उनके बलिदानों की सराहना की और उनके परिवारों के प्रति सरकार की संवेदना और समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने परिवारों से चर्चा कर आजीविका के संबंध में पूछा। कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि प्रशासन के तरफ से आप लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व भूषण त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अमित श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।