बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर नगर पंचायत तथा नगरपालिका के आम निर्वाचन में अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले खर्चाे के निगरानी तथा उनके लेखा संधारण विधि की जानकारी के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई। जिसमें कोषालय अधिकारी संतोष सिंह के द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जनपद पंचायत सीईओ को विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री सिंह ने बताया कि नगर पंचायतों के अभ्यर्थियों की व्यय सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हज़ार कर दिया गया है और नगर पालिका के अभ्यर्थियों के व्यय सीमा को 1.5 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया हैं। चुनाव चिन्ह् आवंटित होने के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रतिदिन के खर्चे का लेखा-जोखा रखना अनिवार्य होगा तथा सभी खर्चे एक ही बैंक अकाउंट से किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले सभी अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन के लिए एक नया खाता पृथक से खोला जाएगा। संयुक्त तथा पुराना खाता मान्य नहीं होगा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) शशि चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर अमित श्रीवास्तव, रामानुजगंज देवेंद्र प्रधान, कुसमी करुण डहरिया तथा शंकरगढ़ आनन्द नेताम उपस्थिति थे।